अमेठी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया

अमेठी की लोकसभा सीट पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का अभी तक खाता भी नहीं खोल सकी है, वहीं मुलायम-अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी लगातार 3 चुनावों से इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतरती

राजनीति Manoj Pandey|
अमेठी लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: बीजेपी की स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराया
क्या स्मृति ईरानी खिला पाएंगी कमल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

Amethi Lok Sabha constituency: उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) सीट का परिणाम अब सामने आ गया है. स्मृति ईरानी ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा दिया है. अमेठी में में इस बार होने वाला चुनाव बेहद दिलचस्प था . इस बार भी अमेठी में कांग्रेस के राहुल गांधी और बीजेपी के स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के कांटे की टक्कर में थी. यहां गांधी परिवार की जड़ें काफी मजबूत रही हैं. राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) इस बार दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, एक अमेठी और दूसरा केरल की वायनाड सीट जहां से उन्हें जीत मिली.

बता दें कि अमेठी में 16 लोकसभा चुनाव और 2 उपचुनाव हुए हैं. जिसमें हर बार 16 बार कांग्रेस पर जीत दर्ज किया. एक बार लोकदल और बीजेपी को यहां से जीत मिली. अमेठी की लोकसभा सीट पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी का अभी तक खाता भी नहीं खोल सकी है, वहीं मुलायम-अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी लगातार 3 चुनावों से इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतरती.

2004 में अमेठी से राहुल गांधी पहली बार सांसद चुने गए. उसके बाद 2009 में राहुल गांधी फिर से सांसद बने और 2014 में राहुल गांधी इस सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए. वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद स्मृति ईरानी को यहां से मैदान में उतारा था और आप ने कुमार विश्वास को लेकिन दोनों को हार का मुंह देखना पड़ा था.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: धौरहरा लोकसभा सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर

साल 2014 में किस पार्टी को मिले कितने वोट

बीजेपी: स्मृति ईरानी, 300,74 वोट मिले थे.

कांग्रेस: राहुल गांधी, 408,651 वोट मिले थे.

AAP:डॉक्टर कुमार विश्वास, 25,527 वोट मिले थे.

अमेठी लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें अमेठी जिले की तिलोई, जगदीशपुर, अमेठी और गौरीगंज सीटें शामिल हैं.

जातिगत समीकरण/वोटर

साल 2014 में अमेठी लोकसभा सीट में कुल 16,6,843 वोटर थे. जिसमें पुरुष 4,61,524 और 4,13,341 महिला मतदाता थीं. यहां तकरीबन 16 फीसदी यानि की करीब 3 लाख वोटर मुस्लिम और मुस्लिम समाज से हैं. वहीं यादव, राजपूत और ब्राहम्ण जीत की मुख्य चाभी माने जाते हैं.

गौरतलब हो कि इस बार के चुनाव में तकरीबन 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इस बार के लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को संपन्न हुआ.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
gamingly