Anil Vij Trailing: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. आज चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. चुनावों के दौरान तमाम दलों की ओर से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव कोशिश की गई. प्रदेश की 90 में से कुछ सीटें ऐसी हैं, जो हाईप्रोफाइल बन चुकी है. इसी में से एक सीट है अंबाला कैंट (Ambala Cantt) जहाँ से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं.
शुरूआती रुझानों के अनुसार वे इस सीट से पीछे चल रहे हैं. हरियाणा की अंबाला कैंट हाईप्रोफाइल सीट में से एक है. भाजपा की टिकट पर इस सीट से अनिल विज चुनाव लड़ रहे हैं, वह यहां से कई बार विधायक रह चुके हैं. यह सीट इसलिए हाईप्रोफाइल है, क्योंकि यहां से कांग्रेस की बागी उम्मीदवार चित्रा सरवारा भी चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से कांग्रेस ने परविंदर सिंह पारी को चुनावी मैदान में उतारा है.
हरियाणा में रूझान में कांग्रेस को बहुमत
करनाल की 5 सीटों पर कांग्रेस आगे
जुलाना में कांग्रेस की विनेश फोगाट आगे
अंबाला कैंट से भाजपा के अनिल विज पीछे
कैथल से आदित्य सुरजेवाला आगे चल रहे#HaryanaElection2024 #HaryanaAssemblyElections #HaryanaPolls2024… pic.twitter.com/zZQeLCASfT
— 4PM News Network (@4pmnews_network) October 8, 2024
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए पांच अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, आज यानी 8 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित हो रहे है. इससे पहले हरियाणा में 1 अक्टूबर को चुनाव होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे.