अमरनाथ यात्रा को लेकर केन्द्र बढ़ा सकता है जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा का कार्यकाल!
बीजेपी की मानें तो जम्मू और कश्मीर को एक नया राज्यपाल मिलेगा लेकिन कुछ समय के लिए एन.एन. वोहरा ही सबसे बेहतर च्वाइस हैं और वह कम से कम अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक अपने पद पर बने रहेंगे.
नई दिल्ली: पीडीपी के साथ गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की समर्थन वापसी और जम्मू कश्मीर में गिरी महबूबा सरकार के बाद अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक वहां के राज्यपाल नरेन्द्र नाथ वोहरा का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है. बताना चाहते है कि 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है. ज्ञात हो कि वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था और उनका दूसरा कार्यकाल 27 जून को खत्म हो रहा है. दक्षिणी कश्मीर के कई जिले होते हुए अमरनाथ की वार्षिक यात्रा होती है जो 26 अगस्त को खत्म होगी. खबरों की मानें तो एन.एन. वोहरा का तीन या छह महीने का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है.
अमरनाथ यात्रा पर है ये तीन खतरे.
सालाना अमरनाथ यात्रा को कई खतरों से गुजरना पड़ सकता है. एक खतरा आतंकी हमले का है तो दूसरा अलगावादियों का यात्रा की अवधि कम करने की मांग को लेकर विरोध का. तीसरा खतरा मौसम का भी है. सरकार और सुरक्षाबलों के सामने अमरनाथ यात्रा शांति के साथ संपन्न कराने की चुनौती इस बार भी है.
बीजेपी की मानें तो जम्मू और कश्मीर को एक नया राज्यपाल मिलेगा लेकिन कुछ समय के लिए एन.एन. वोहरा ही सबसे बेहतर च्वाइस हैं और वह कम से कम अमरनाथ यात्रा पूरी होने तक अपने पद पर बने रहेंगे.
बता दें कि केन्द्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करना है क्योंकि हाल के महीनों में दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद काफी बढ़ा है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर पुरे देश की निगाहें टिकी हुई है.