चंडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद लोगों के लगा था कि हाईकमान के फैसले से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की नाराजगी खत्म हो जाएगी. लेकिन सिद्धू के प्रति अमरिंदर सिंह की नाराजगी अभी भी कायम हैं. यही वजह है कि उन्होंने पार्टी की कमान मिलने के बाद ही कहा कि सिद्धू से वे तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वे अपने अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांग लेते हैं. वहीं मंगलवार को उनके मीडिया सलाकर ने भी पंजाब के नए कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में यही बातें कहीं.
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में मीडिया में खबर उडी की उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने का समय मांगा है. जिस पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने इस खबर को झूठ बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कोई समय नहीं मांगा गया है. उनकी तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री के रुख में अभी भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में सिद्धू से मुख्यमंत्री तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते हैं. यह भी पढ़े: Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस में अभी भी सुलह नहीं? सीएम अमरिंदर सिंह ने 21 जुलाई को रखा लंच, नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण नहीं
Reports of @sherryontopp
seeking time to meet @capt_amarinder are completely false. No time has been sought whatsoever. No change in stance... CM won’t meet #NavjotSinghSidhu till latter publicly apologises for his personally derogatory social media attacks against him. pic.twitter.com/dJvHh8Xo0h
— Raveen Thukral (@RT_MediaAdvPBCM) July 20, 2021
सीएम अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अभी भी नाराज है. उनकी नाराजगी इसी बात से दिखती है कि उन्होंने 21 जुलाई को पंजाब के पंचकूला के एक होटल में लंच का प्रोग्राम रखा है. इस प्रोग्राम में उन्होंने पार्टी के विधायकों-मंत्रियों और सांसदों को तो बुलाया है. लेकिन पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता नहीं दिया गया है.
बता दें कि राज्य में अलगे साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं के बीच जल्द से जल्द सुलह नहीं हुई तो इसका असर चुनाव पर देखने को मिलेगा. जिसका फायदा मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी पार्टी बीजेपी को होने वाली है.