नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. एसपी नेता ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. अखिलेश ने केंद्र पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा है, ''पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, दाल, सरसों, दूध और घी है महंगाई ने कमर तोड़ दी फिर भी कहें सब चंगा सी. सुना है 30 दिनों में 16 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. लगता है 'सेंट्रल विस्टा' के प्रधान-निवास, कार्यालय, महाविमान व भाजपाई चुनाव खर्च का बोझ जनता के टैक्स के कंधों पर आ गया है.'' कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच EPFO ने दी बड़ी राहत, PF से एडवांस निकालने की मिली अनुमति.
बता दें कि तेल कंपनियों ने सोमवार (31 मई) के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए. सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम एक बार फिर बढ़ गए. पेट्रोल 29 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 26 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में आज पेट्रोल 94.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.15 रुपये प्रति लीटर है.
अखिलेश यादव का ट्वीट
पेट्रोल, डीज़ल, एलपीजी
दाल, सरसों, दूध और घी
है महँगाई ने कमर तोड़ दी
फिर भी कहें सब चंगा सी।
सुना है 30 दिनों में 16 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं। लगता है ‘सेंट्रल विस्टा’ के प्रधान-निवास, कार्यालय, महाविमान व भाजपाई चुनाव ख़र्च का बोझ जनता के टैक्स के कंधों पर आ गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 31, 2021
मुंबई और भोपाल में पेट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा पूरा कर चुके हैं. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 100.47 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 92.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. भोपाल में पेट्रोल का दाम 102.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बात करें कोलकाता की तो यहां पेट्रोल 94.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बता दें कि ईंधन की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि और बढ़ती मंहगाई को लेकर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कई राज्यों में पेट्रोल ले दाम 100 से ऊपर पहुंच चुके हैं.