लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजनीतिक में आज का दिन काफी अहम साबित हो रहा है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने मास्टरस्ट्रोक मानी जाने वाली प्रियंका गांधी से लखनऊ में रोड शो करवाया. इस मेगा शो के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने की योजना सफल साबित होती दिख रही है. प्रियंका के रोड शो में भीड़ भी उमड़ी. यही कारण है कि अब तक कांग्रेस से कन्नी काटती नजर आ रही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी (एसपी) नरम पड़ गई है.
उत्तर प्रदेश में गठबंधन करनेवाली एसपी और बीएसपी ने कांग्रेस के अपने साथ होने का ऐलान किया है. सूबे में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को देखकर बीएसपी और एसपी नरम पड़ रही हैं. लखनऊ में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस भी गठबंधन में शामिल होगी.
उन्होंने कहा, "यह गठबंधन बसपा से तो है. आपको और जानकारी होगी कि कांग्रेस भी इसमें शामिल है." उन्होंने कहा कि आरएलडी को तीन सीटें दी गई हैं, वो भी शामिल है. गठबंधन में निषाद पार्टी भी शामिल है.
यह भी पढ़े- SP-BSP गठबंधन में शामिल होगी कांग्रेस? इतनी सीटों का मिला ऑफर
LIVE: CP @RahulGandhi, General Secretaries, @PriyankaGandhi & @JM_Scindia at a road show in Lucknow. #NayiUmeedNayaDesh https://t.co/2DiLI6TFtO
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 11, 2019
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यहां सोमवार को हजारों लोगों ने उनके रोडशो के दौरान स्वागत किया. प्रियंका के साथ उनके भाई व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां खुली बस में रोड शो किया. पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद यह उनका लखनऊ का पहला दौरा था.
उत्तर प्रदेश में परिवर्तन का बिगुल बज चुका है। #NayiUmeedNayaDesh pic.twitter.com/hvbm7FzZba
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 11, 2019
इस दौरान प्रियंका और राहुल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहें. कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का जमकर उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए. बता दें कि कांग्रेस यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी
सुरक्षाबलों के लिए उत्साहित भीड़ को संभालना काफी मुश्किल काम रहा. समर्थक 'आ गई बदलाव की आंधी, राहुल संग प्रियंका गांधी' का नारा लगा रहे थे, जबकि कुछ समर्थक प्रियंका की तस्वीर वाली टोपी और टी-शर्ट पहने हुए थे. प्रियंका लगातार लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थीं. वहीं कई समर्थक उनकी तरफ माला उछाल रहे थे. सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए थे.