अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को भी वोट की नजर से देख रही है पार्टी

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि विडंबना है कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है...

अखिलेश यादव (Photo Credit- ANI)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि विडंबना है कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, लेकिन बीजेपी को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ साधने में कोई संकोच नहीं हो रहा है. बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने और अपनी चुनावी सभाएं करने में व्यस्त है.

अखिलेश ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि विपक्षी नेताओं ने लगातार सेना के शौर्य का सम्मान करते हुए सरकार से हालात का राजनीतिकरण न करने की अपील की है. लेकिन बीजेपी ने राजनीतिक मर्यादाओं का ध्यान नहीं रखा है. वह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी जनसंपर्क और वोट की नजर से देख रही है. यह लोकतांत्रिक भावना के प्रतिकूल है.

सपा प्रमुख ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सख्त कार्रवाई करेगा और उसको जड़ से खत्म करेगा. शांति बने रहने की प्रार्थना के साथ हम शहीदों के परिवारों को यकीन दिलाते हैं कि हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे."

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- आप फिर बनें प्रधानमंत्री

अखिलेश ने कहा कि देश के वीर जवान सीमा पर और सीमा के बाहर भी अपना पराक्रम दिखा रहे हैं. वे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. देश की मजबूती और सुरक्षा के लिए वे बलिदान दे रहे हैं, लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी लेने को आमादा है.

उन्होंने कहा, "देश के वीर जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन के सकुशल और सही सलामत लौटना हमारे लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है. उन्होंने जो हिम्मत और हौसला दिखाया है वह अभिनंदनीय है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है."

Share Now

\