BJP की साजिश! भावी प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री पद दे दिया, नीतीश को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

28 जनवरी: बिहार में सियासी हलचल के बाद नई सरकार का गठन हो गया. नीतीश कुमार ने बीजेपी के समर्थन से प्रदेश में 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश कुमार के पाला बदलकर NDA में शामिल होने के फैसले को इंडिया ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं INDIA गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार की पलटीमार राजनीति और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने  X पर पोस्ट करते लिखा - ये भाजपा का लोकसभा चुनाव हारने की हताशा का नतीजा है… जिसने साज़िश करके एक भावी प्रधानमंत्री को अपने साथ मिलाकर मुख्यमंत्री के पद तक ही सीमित कर दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने बिहार की जनता का अपमान किया है और जनमत का भी. जनता इस अपमान का जवाब भाजपा गठबंधन को लोकसभा का चुनाव हराकर देगी. बिहार का हर निवासी अपना अगला वोट, बिहार के सम्मान को बचाने के लिए डालेगा और भाजपा को हराने के लिए.

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा अपने जीवनकाल में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी, जितनी आज हो गयी. आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करे, एक व्यक्ति के रूप में किसीकी इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती.