केजरीवाल के काम को लेकर ट्वीटर पर भिड़े कांग्रेस नेता, अजय माकन ने मिलिंद देवड़ा को कहा- छोड़ दीजिए पार्टी
मिलिंद देवड़ा, अजय माकन -(Photo Credit-IANS)

दिल्ली में आम पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बना ली है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने मंत्रियों सहित रविवार को रामलीला मैदान में शपथ ली. अरविंद केजरीवाल की इस बड़ी जीत की चर्चे देशभर में हैं. दिल्ली के बाहर भी लोग उनके कामों की तारीफ कर रहे हैं. इसी क्रम में मुंबई कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की तारीफ की, लेकिन इस तारीफ के बाद उन्हें कांग्रेस नेता अजय माकन ने पार्टी छोड़ने को कह दिया. दरअसल मिलिंद देवड़ा (Milind Deora) ने केजरीवाल सरकार की रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर तारीफ की तो अजय माकन ने उन्हें कहा कि अगर आपको पार्टी छोड़नी है तो छोड़ सकते हैं.

मुंबई कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर केजरीवाल सरकार की तारीफ की. उन्होंने लिखा, एक ऐसा तथ्य पेश कर रहा हूं जो कम लोग जानते हैं और ये स्वागत करने योग्य भी है. केजरीवाल सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में रेवेन्यू को डबल कर दिया है, जो बढ़कर 60 हजार करोड़ पहुंच गया है. अब दिल्ली भारत का आर्थिक रूप से सबसे मजबूत राज्य बन गया है.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर अरविंद केजरीवाल को ट्वीट कर दी बधाई, आप संयोजक ने कहा सर धन्यवाद. 

यहां देखें दोनों नेताओं के ट्वीट-

मिलिंद देवड़ा द्वारा केजरीवाल सरकार की तारीफ कांग्रेस नेता अजय माकन को रास नहीं आई. वे ट्वीटर पर मिलिंद देवड़ा से भीड़ गए. उन्होंने मिलिंद देवड़ा के ट्वीट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा. भाई आपको अगर कांग्रेस छोड़नी है तो छोड़ दें, उसके बाद अपने आधे पके तथ्यों को ठीक करें.

अजय माकन ने आगे लिखा, मैं ऐसे तथ्य शेयर कर रहा हूं जो कम ही लोगों को पता हैं.

1997-98 (रेवेन्यू) 4073 करोड़

2013-14 (रेवेन्यू) 37459 करोड़

कांग्रेस सरकार के दौरान 14.87 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा

2015-2016 (रेवेन्यू) 41129

2019-20 (रेवेन्यू) 60000

आप सरकार के दौरान 9.90 फीसदी रेवेन्यू बढ़ा

मिलिंद देवड़ा के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट भी किया. हालांकि उन्ही के पार्टी के नेता अजय माकन को केजरीवाल सरकार की तारीफ पसंद नहीं आई.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर एतिहासिक जीत दर्ज की है. AAP ने इस चुनाव में 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. बीजेपी को मात्र 8 सीटें हासिल हुई. वहीं कांग्रेस को दोबारा शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. साल 2015 की तरह इस बार भी कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट हालिस नहीं कर सकी है.