Lok Sabha Election 2019: अन्नाद्रमुक ने लोकसभा के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की सूची को किया जारी, 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने रविवार को उन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की, जिन पर आगामी आम चुनावों में पार्टी व उसके सहयोगी चुनाव लड़ेंगे.
चेन्नई: सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (Anna Dravida Munnetra Kazhagam) ने रविवार को उन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जारी की, जिन पर आगामी आम चुनावों में पार्टी व उसके सहयोगी चुनाव लड़ेंगे. यहां एक बयान में अन्नाद्रमुक ने कहा कि वह 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें सेलम, नमक्कल, कृष्णागिरी, इरोड, करूर, तिरुप्पुर, पोलाची, अरानी, थिरुवन्नामलाई, चिदंबरम, पेरांबलूर, थेनी, मदुरै, नीलगिरि, तिरुनेवेली, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेन्नई दक्षिण शामिल हैं.
गौरतलब है कि अन्नाद्रमुक के पास वर्तमान में तमिलनाडु की 39 में से 37 सीटें हैं. पीएमके को सात सीटें आवंटित की गई है. इसमें धर्मपुरी, विल्लुपुरम, अरक्कोणम, कुड्डालोर, चेन्नई सेंट्रल, डिंडीगुल और श्रीपेरंबदूर शामिल हैं. भारतीय जनता पार्टी पांच सीटों पर लड़ेगी. इसमें कन्याकुमारी, सिवगंगा, कोयंबटूर, रामनाथपुरम व थूथुक्कुडी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: टी.टी.वी. दिनाकरन की एएमएमके पार्टी ने जारी की पहली सूची
डीएमडीके को चार सीटें दी गई हैं - कल्लाकुरुची, त्रिचुरापल्ली, चेन्नई नार्थ व विरुधुनगर. टीएमसी तीन सीटों - तंजावुर, तेनकाशी (पीटी) व वेल्लोर (पीएनके) पर चुनाव लड़ेगी. पुडुचेरी की एकमात्र सीट एन.आर.कांग्रेस को आवंटित की गई है. तमिलनाडु में 18 अप्रैल को चुनाव होने हैं.