संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले 17 नवंबर को उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सभी दलों की बुलाई बैठक, करेंगे मुलाकात

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को सफल बनाने सहित अन्य अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की 17 नवंबर को बैठक बुलायी हैं

एम वेंकैया नायडू (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने 18 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) को सफल बनाने सहित अन्य अहम मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए उच्च सदन में विभिन्न दलों के नेताओं की 17 नवंबर को बैठक बुलायी हैं. राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उच्च सदन के 250वें सत्र की आगामी सोमवार को शुरुआत होने से पहले रविवार की शाम को नायडू सभी दलों के नेताओं के साथ उपराष्ट्रपति निवास में बैठक करेंगे.

इस सत्र को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सत्र के दौरान 26 नवंबर को पड़ने वाले 70वें संविधान दिवस एवं महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया जाएगा. यह भी पढ़े: संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से होगा शुरू, कई अहम विधेयक पारित कराने का प्रयास करेगी मोदी सरकार

इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारी ने कहा कि इसमें आगामी सत्र को पिछले सत्र की ही तरह कामकाज के लिहाज़ से कारगर बनाने की कार्ययोजना तय की जाएगी.

Share Now

\