लोकसभा चुनाव 2019: सपा- बसपा ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के गठबंधन में भी नहीं किया शामिल
मायावती , अखिलेश यादव (Photo Credtis ANI)

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा- बसपा की बीच गठबंधन होने के बाद दोनों पार्टी के नेताओं ने मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान किया है. दोनों दलों के इस ऐलान के बाद मध्यप्रदेश में सपा तीन सीटों पर और बसपा 26 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. वहीं, उत्तराखंड में सपा के खाते में एक सीट आई है. जबकि चार सीट पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी. उत्तर प्रदेश की तरह इन दोनों राज्यों में भी कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए गठबंधन में शामिल नहीं किया गया है.

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीएसपी मध्यप्रदेश में 2 सीटों पर जीतने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव में एसपी का भी एक उम्मीदवार जीता था. लेकिन बाद में दोनों ही पार्टियों ने कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का ऐलान किया था. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: SP-BSP में हुआ सीटों का बटवारा, जानें कौन कहां देगा बीजेपी को टक्कर

वहीं उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बाद बीएसपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. 2017 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को किसी सीट पर जीत तो नहीं मिली थी, पर पार्टी 7 फीसदी वोट शेयर पाने में जरूर कामयाब रही थी. विधानसभा चुनाव में एसपी को सिर्फ 0.4 फीसदी वोट शेयर मिला था. (इनपुट भाषा)