लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद गर्माया शेयर बाजार, सेंसेक्स में 306 अंक का उछाल
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बंपर तेजी देखी जा रही है.
मुंबई: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी जंग की तैयारियों में जुट गए हैं. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बंपर तेजी देखी जा रही है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 70.14 अंकों की तेजी के साथ 36,741.57 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,068.75 पर खुला.
यह भी पढ़ें: भारत और पाक के बीच बढ़ते तनाव के कारण शेयर बाजार में रहा भारी उतार-चढ़ाव
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दमदार प्रदर्शन देखा गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.09 बजे 306.73 अंकों की छलांग लगाकर 36,978.16 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 64.10 अंकों की तेजी के साथ 11,099.50 पर कारोबार करते देखे गए.
आपकों बता दें कि सात चरण में आम चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 19 मई को आखिरी चरण का मतदान और 23 मई को नतीजे आएंगे.