कर्नाटक में सरकार गिरने पर निराश प्रियंका गांधी ने बीजेपी को लेकर की ये भविष्यवाणी
कर्नाटक विधानसभा में कुमारस्वामी नीत गठबंधन सरकार गिरने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर संस्थाओं और लोकतंत्र को व्यवस्थित ढंग से कमजोर करने का आरोप लगाया.
बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन से बनी एचडी कुमारस्वामी की सरकार मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने पर कुछ मतों से उनकी सरकार गिर गई. हालांकि कुमारस्वामी और कांग्रेस के नेताओं ने सदन में बहुतमत साबित करने को लेकर अंत तक कोशिश में लगे रहे. लेकिन दोनों पार्टी के नेताओं ने सरकार बचाने में नाकामयाब रहे. कर्नाटक में सरकार गिरने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का एक बयान आया है. जिस बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस बात का एक दिन पता चल जाएगा कि सब कुछ खरीदा नहीं जा सका है.
प्रियंका गांधी ने कर्नाटक में सियासी ड्रामा के तहत गिरी सरकार को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 'एक दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) को यह पता चलेगा कि सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता, हर किसी के पीछे नहीं पड़ा जा सकता और हर झूठ आखिरकार बेनकाब होता है. यह भी पढ़े: कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा बोले- दिल्ली से निर्देश मिलते ही हम विधायक दल को बुलाएंगे और फिर राजभवन जाएंगे
बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक में पिछले 3 हफ्ते से सियासी ड्रामा चल रहा था. इस बीच कांग्रेस- जेडीएस के गठबंधन से बनी कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है. जिसके बाद मंगलवार को सदन में बहुमत साबित करने को लेकर वोटिंग हुई जिस वोटिंग में कुमारस्वामी सरकार को बहुमत सिद्ध नहीं कर पाने पर उनकी सरकार गिर गई. इसी के साथ सूबे में पिछले तीन हफ्ते से चल रहे सियासी ड्रामा खत्म हो गया.