हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. पिछले कुछ दिन से पार्टी के बर्ताव से नाराज चल रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और अभिनेत्री विजयशांति (Vijayshanti) ने इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगी. पार्टी के बर्ताव से नाराज होने की वजह से वे बीते कुछ महीनों से राज्य में कांग्रेस (Congress) की गतिविधियों और कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रही थी. उनके बारे में कहा जा रहा है कि पार्टी के बर्ताव से ही नाराज होकर ही विजयशांति ने इस्तीफा दिया है.
अभिनेत्री विजयशांति बीजेपी में शामिल होने के लिए आज शाम दिल्ली पहुंचेंगी. जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union Home Minister Amti Shah) से होगी. वहीं दूसरे दिन सुबह सोमवार को वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी. विजयशांति को बीजेपी में शामिल होने के बाद वह दक्षिण भारत में बीजेपी में शामिल होने वाली दूसरी मशहूर अभिनेत्री होंगी. इससे पहले तमिलनाडु में अभिनेत्री खुशबू ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं. यह भी पढ़े: Khushboo Sundar Joins BJP: दक्षिण भारत की अभिनेत्री खुशबू सुंदर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में हुईं शामिल, कहा- देश को पीएम मोदी की है जरूरत
अभिनेत्री विजयशांति कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो रही हैं. तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय की तरफ से भी इसके बारे में पुष्टि हुई हैं. देश अध्यक्ष बंदी ने कहा अभिनेत्री विजयशांति सोमवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी. नेत्री विजयशांति सोमवार को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगी.