Delhi Assembly Elections 2020 Exit Poll Results on ABP News: एग्जिट पोल में आप का पलड़ा भारी, बीजेपी और कांग्रेस सत्ता से काफी दूर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आज (8 फरवरी) बड़ा दिन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए. चुनावी अखाड़े में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कांग्रेस ने भी खूब दांव चला है. दिल्ली के 1.47 करोड़ वोटर कुल 672 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने वाले है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आज (8 फरवरी) बड़ा दिन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए. चुनावी अखाड़े में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा कांग्रेस ने भी खूब दांव चला है. दिल्ली के 1.47 करोड़ वोटर कुल 672 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने वाले है. इस बीच मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में दिल्ली में आप का पलड़ा भारी दिखाया गया है. इसके मुताबिक कुल 70 में से 27-35 सीटें आप,  4-12 सीटें बीजेपी और 0-3 सीटें कांग्रेस के खाते में आने का अनुमान लगाया गया है.

दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आप और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होने के आसार है. तमाम स्टार प्रचारकों की सेना के साथ बीजेपी और आप ने धुआंधार प्रचार किया था. जबकि कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत वोटरों को अपने पाले में लाने के लिय झोंकी. बहरहाल, सबकी मेहनत का परिणाम 11 फरवरी को चुनाव नतीजों के साथ ही आएगा.

यहां देखें ABP News की लाइव स्ट्रीमिंग-

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में तीन सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि बीजेपी को बहुमत प्राप्त होने की संभावना कम है. जबकि आप भी मजबूत स्थिति में रहेगी. वर्ष 2015 में मतदान में 70 विधानसभा सीटों में से आप ने 67 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों को बीजेपी ने जीता. जबकि कांग्रेस इस बार अपना खाता भी नहीं खोल सकी.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\