उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेगी आम आदमी पार्टी, CM अरविंद केजरीवाल नहीं होंगे वाराणसी से उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल वाराणसी से प्रत्याशी नहीं होंगे.
वाराणसी: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) ने रविवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी, लेकिन पिछली बार की तरह इस बार पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) वाराणसी (Varanasi) से प्रत्याशी नहीं होंगे. आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने आईएएनएस से कहा कि फरवरी अंत तक सीटों और उनके उम्मीदवारों के बारे में फैसला कर लिया जाएगा.
संजय सिंह ने कहा कि पार्टी या केजरीवाल ने कभी नहीं कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और 2019 की लोकसभा चुनाव रेस में उतरने की उनकी कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में उन संसदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां उसका संगठन मजबूत है. सीट और प्रत्याशियों पर फरवरी के अंत तक फैसला ले लिया जाएगा. यह भी पढ़ें: दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को किडनैप करने की धमकी, गुमनाम मेल मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
सिंह ने अपनी दो दिवसीय 'बीजेपी भगाओ-भगवान बचाओ' यात्रा का समापन रविवार को वाराणसी में किया. यह शनिवार को अयोध्या से शुरू हुई थी. इसमें भाजपा को कई मुद्दों पर घेरा गया जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में कथित रूप से मलबे में सैकड़ों शिवलिंग पड़े होने का मुद्दा भी शामिल था.