Somnath Bharti को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, उत्तर प्रदेश में किया गया था गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे सोमनाथ भारती को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वो जब पुलिस वालों से बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक शख्स ने स्याही फेंक दी. खबर है कि उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
नई दिल्ली, 11 जनवरी 2021. आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली की केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वो जब पुलिस वालों से बातचीत कर रहे थे तभी उनके ऊपर एक शख्स ने स्याही फेंक दी. खबर है कि उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
बता दें कि आप विधायक सोमनाथ भारती को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस दौरान भारती ने कहा कि जमानत याचिका को 13 जनवरी तक टाला गया है. उन्हें सोमवार को रायबरेली से गिरफ्तार कर अमेठी पुलिस के हाथों सौंपा गया था. भारती ने एक बयान देते हुए कहा था कि यूपी के अस्पतालों में कुत्ते के बच्चे जन्म लेते हैं. इसे लेकर उनके खिलाफ अमेठी के जगदीशपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें-Baba Ka Dhaba: आप नेता सोमनाथ भारती पहुंचे 'बाबा का ढाबा', बुजुर्ग दंपत्ति के चेहरे पर लाई खुशी
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि सोमनाथ भारती के इस विवादित बयान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर आज उन्हें गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार वे जिला पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आए थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.