PM Candidate! अरविंद केजरीवाल को बनाया जाए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार, AAP ने INDIA गठबंधन के सामने रखी 'शर्त'
आप ने अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है. AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं और वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनौती देने वाले के तौर पर उभरे हैं.
Lok Sabha Election 2024: मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक होनी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है.
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा, ''अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगा कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महंगाई सबसे कम है.'' Lok Sabha Polls 2024: NDA और I.N.D.I.A दोनों से किनारा, मायावती अकेले लड़ेंगी लोकसभा और विधानसभा चुनाव
कक्कर ने कहा, केजरीवाल लगातार लोगों के मुद्दे उठाते रहे हैं और वे पीएम मोदी के खिलाफ चुनौती देने वाले के तौर पर उभरे हैं. उन्होंने मुखर तौर पर अपनी बात रखी है. दिल्ली में फ्री पानी, फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा दी जा रही है. इसके बावजूद सरप्लस बजट पेश किया गया.
बताया जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन की बैठक में संयोजक नहीं बनाया जाएगा, बल्कि 11 सदस्यों की कोर्डिनेशन कमिटी का गठन होगा. इंडिया गठबंधन का संयोजक किसी और बनाए जाने के फैसले को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही थी, वहीं तृणमूल और आप संयोजक का पद कांग्रेस को देने का विरोध कर रही है. उद्धव गुट शिवसेना और कुछ क्षेत्रीय पार्टियों ने सीट शेयरिंग को लेकर अपना फॉर्मूला दे दिया है.
कार्यक्रम
- 31 अगस्त 2023 6से:6:30 बजे- प्रतिनिधिमंडल का स्वागत
- 31 अगस्त 2023 शाम 6:30 बजे से - 'I-N-D-I-A' लोगो का अनावरण
- 31 अगस्त 2023 रात 8:00 बजे- उद्धव ठाकरे द्वारा रात्रिभोज का आयोजन
- 1 सितंबर 2023 सुबह 10.15 बजे- प्रतिनिधिमंडल की ग्रुप फोटो
- 1 सितंबर 2023 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक - 'I-N-D-I-A' की बैठक
- 1 सितंबर 2023 दोपहर 2:00 बजे लंच
- 1 सितंबर 2023 अपराह्न 3:30 बजे - प्रेस कॉन्फ्रेंस
ग्रैंड हयात होटल में होगी बैठक
विपक्षी दलों की बैठक सांताक्रूज करीना स्थित पांच सितारा ग्रैंड हयात होटल में होगी. इसमें आने वाले नेताओं के लिए होटल में कुल 150 कमरे बुक किए गए हैं. नेताओं के रहने की व्यवस्था उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने की है. वहीं, नेताओं के ट्रेवलिंग की व्यवस्था कांग्रेस ने की है.