हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने की अपने 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने रविार को अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इन उम्मीदवारों में गुरुग्राम से रणबीर सिंह राठी, फरीदाबाद से कुमारी सुमानाता वशिष्ठ, फरीदाबाद एनआईटी से संतोष यादव, बल्लभगढ़ से हरेंद्र भाटी, पंचकुला से योगेश्वर शर्मा और अंबाला शहर से अंशुल कुमार अग्रवाल हैं.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) ने रविार को अपने 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इन उम्मीदवारों में गुरुग्राम से रणबीर सिंह राठी, फरीदाबाद से कुमारी सुमानाता वशिष्ठ, फरीदाबाद एनआईटी से संतोष यादव, बल्लभगढ़ से हरेंद्र भाटी, पंचकुला से योगेश्वर शर्मा और अंबाला शहर से अंशुल कुमार अग्रवाल हैं.

हरियाणा की वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग ने विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. परिणामों की घोषणा 24 अक्टूबर को होगी.

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले दो विधायकों अनिल बाजपेयी और देवेंद्र सेहरावत को तगड़ा झटका, स्पीकर ने किया अयोग्य घोषित

हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. दूसरे स्थान पर रही भारतीय राष्ट्रीय लोक दल (Indian National Lok Dal) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

जबकि उस समय सत्तारूढ़ कांगेस को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी. दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (Haryana Janhit Congress) और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) तथा बहुजन समाज पार्टी (भाजपा) को एक-एक सीट पर जीत मिली थी, वहीं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत हासिल की थी.

Share Now

\