₹ 2,000 Fine For Not Wearing Mask In Delhi: कोरोना संकट के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 हजार रुपये का जुर्माना

कोरोना वायरस ला प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कोरोना से निपटने सहित कई चीजों पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क न पहनने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 19 नवंबर. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कोरोना से निपटने सहित कई चीजों पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क न पहनने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि पहले 500 रुपये जुर्माना लगता था. लेकिन अब भी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं जिसके चलते अब 2 हजार रुपये जुर्माना मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा. यह भी पढ़ें-All Party Meeting in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

ANI का ट्वीट-

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बैठक में मैंने सभी पार्टी से कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है जब कोरोना ​​के मामले बहुत ही बढ़ रहे हैं. इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए है बल्कि इस समय हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति रखी.

केजरीवाल ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे ढंग से छठ पर्व मनाएं. लेकिन अगर आप एक साथ तालाब या नदी में जाएंगे तो उसमें से अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वो पानी के जरिए वायरस फैल जाएगा और आप सबको कोरोना हो जाएगा, तो इसलिए आप इस बार ये पर्व आप अपने घर पर मनाएं. उन्होंने कहा कि आप छठ पर्व मनाएं लेकिन बाहर किसी तालाब में एक साथ न उतरे.अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

Share Now

\