केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. अमित शाह ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित हुड्डा मैदान में उत्थान रैली को संबोधित किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहें. हरियाणा में मनोहर सरकार के आठ साल पूरे होने पर इस भव्य रैली का आयोजन किया जा रहा है.
गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा को 6600 करोड़ के 4 बड़े प्रोजेक्टों की सौगात दी है. उन्होंने हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शिलान्यास किया. इसके अलावा रोहतक एलिवेटेड रेल पथ, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना सोनीपत औऱ हरियाणा पुलिस आवासीय परिसर भोंडसी का भी लोकार्पण किया.
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर पलवल से सोनीपत वाया सोहना, मानेसर और खरखोदा से जोड़ने वाला रेल नेटवर्क यात्री और माल यातायात के लिए ब्राड गेज डबल रेलवे लाइन है. यह सबसे बड़ी आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना है. अकेला यही प्रोजेक्ट 5600 करोड़ का है.













QuickLY