Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 3 बजे तक 52.60 प्रतिशत मतदान हो चुका है. फिलहाल इन प्रमुख सीटों पर मतदान जारी है. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.
मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो 3 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 66.05 प्रतिशत मतदाता वोट कर चुके हैं. यह भी पढ़े :Jharkhand Loksabha Election: नक्सलियों की धमकी भी रही बेअसर, झारखंड में मतदाताओं ने जमकर किया मतदान, दोपहर तक 43.80 प्रतिशत रहा आंकड़ा
वहीं, इस रेस में मध्य प्रदेश के मतदाता दूसरे स्थान पर हैं, जहां 3 बजे तक 59.63 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो 3 बजे तक झारखंड में 56.42, आंध्र प्रदेश में 55.49, तेलंगाना में 52.34, ओडिशा में 52.91, उत्तर प्रदेश में 48.41, बिहार में 45.23, महाराष्ट्र में 42.35 प्रतिशत और जम्मू कश्मीर में 29.93 प्रतिशत मतदाता वोटिंग कर चुके हैं.