राज्यसभा से कार्यकाल पूरा होने पर 5 सदस्यों की हुई विदाई, वी. मैत्रेयन हुए भावुक

राज्यसभा में बुधवार को तमिलनाडु से सदन के पांच सदस्यों को विदाई दी गई, जिनका छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इनमें अपना विदाई भाषण देते समय वी. मैत्रेयन भावुक होकर रो पड़े.राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कानून बनाने तथा जनसेवा में मौजूदा सांसदों के योगदान की सराहना की.

राज्यसभा (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) से सदन के पांच सदस्यों को विदाई दी गई, जिनका छह साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इनमें अपना विदाई भाषण देते समय वी. मैत्रेयन भावुक होकर रो पड़े. चौबीस जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे पांच सांसदों में मैत्रेयन, डी. राजा, के.आर. अर्जुनन, आर. लक्ष्मणन और टी. रतिनवेल हैं. जहां राजा भाकपा के हैं, वहीं शेष सांसद अन्ना द्रमुक से हैं.

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कानून बनाने तथा जनसेवा में मौजूदा सांसदों के योगदान की सराहना की. वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे पांचों सांसदों, विशेषकर राजा की कमी महसूस करेंगे. इस दौरान हल्के-फुल्के क्षण भी आए. मैत्रेयन अपने विदाई भाषण के दौरान रो पड़े. उन्होंने कहा, "साढ़े 14 साल के लंबे कार्यकाल के बाद यह मेरे उत्तरार्ध के वर्षो को दर्शाता है."

Share Now

\