मुंबई: महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों का महागठबंधन बनाने की कवायद को जनता की भावना बताया है. राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी देश के संविधान और अन्य संस्थानों पर हमला कर रहे हैं. मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा ‘ऐसी भावना ना केवल बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों बल्कि जनता की भी है कि महागठबंधन बने जो बीजेपी, RSS और PM नरेंद्र मोदी का मुकाबला कर सके. हालांकि उन्होंने यह पूछे जाने पर चुप्पी साध ली कि विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी पार्टी इन आवाजों को एक साथ लाने की कोशिश कर रही है और इस दिशा में काम चल रहा है. कांग्रेस नेता महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष PM नरेंद्र मोदी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के दायरे में लाने के लिए कहता आ रहा है लेकिन, उनकी इसमें रुचि नहीं है.
'Mahagathbandhan' is a sentiment in people and not just politics. Whole nation is united against RSS and BJP: Rahul Gandhi pic.twitter.com/YKq4wZOUiw
— ANI (@ANI) June 13, 2018
राहुल यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यूनाइटेड डेमोक्रैटिक अलायंस सरकार के शासन काल में कच्चे तेल का दाम प्रति बैरल 130 डॉलर था जो अब गिरकर प्रति बैरल 70 डॉलर पर आ गया है. राहुल ने कहा, ‘हालांकि इसका लाभ आम आदमी को नहीं दिया गया. यह रुपया कहां जाता है? 15 से 20 अमीर लोगों की जेबों में.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार समाज में नफरत और फूट पैदा कर रही है व देश में युवाओं के साथ - साथ किसानों को धोखा दे रही है.