Nagpur:शादी में अचानक पहुंच गई पुलिस, दुल्हे और बारातियों को दुल्हन बिना ही लौटना पड़ा वापस
Credit-Twitter

नागपुर शहर में एक शादी समारोह में उस समय अचानक खलबली मच गई, जब पुलिस शादी में पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने लड़की के माता -पिता से बात की और शादी रुक गई. इस घटना के बाद यह जानकारी आग की तरह शहर में फ़ैल गईं. दरअसल शादी के मंडप में दूल्हा और दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े थे, शादी में पहुंची पुलिस ने स्टेज पर जाकर दुल्हन से एक सवाल पुछा , और इसके बाद शादी टूट गई.

दरअसल घटना नागपुर शहर के कलमना के विजय नगर की है, जहां गुरुवार को एक शादी हो रही थी. दुल्हे की बारात छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से पहुंची थी. दुल्हन के घर पर शादी की सभी तैयारी हो चुकी थी. इस दौरान पुलिस के साथ जिला बाल संरक्षण विभाग की टीम शादी के मंडप में पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी बाराती घबरा गए. यह भी पढ़े :Nagpur News: नागपुर एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई,8 करोड़ 81 लाख रुपये की ड्रग्स की जब्त

पुलिस ने दुल्हन बनी लड़की के माता -पिता से लड़की के  जन्म से जुड़े डॉक्युमेंट मांगे, शुरुवात में उन्होंने आनाकानी की, लेकिन पुलिस ने कडाई से बात करने पर उन्होंने डॉक्युमेंट दिए. इसके बाद लड़की से उसकी जन्म तारीख और उम्र पूछी गई तो उसने अपनी उम्र 15 साल बताई. इसके बाद बाल संरक्षण के अधिकारियों ने उसके माता -पिता को बालविवाह कानून की जानकारी दी और बताया कि यह शादी गैरकानूनी है. इसके बाद शादी रोकी गईं. इसके बाद बारात में आए मेहमानों और दुल्हे को भी वापस लौटाया गया. इस घटना के बाद पूरे परिसर में यह खबर आग की तरह  फ़ैल गई.