Maharashtra Police Recruitment 2024: राज्य में 19 जून से पुलिस भर्ती, 17 हजार 471 पदों के लिए 17 लाख आवेदन पहुंचे

महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कल यानी 19 जून से 17 हजार पदों पर पुलिस भर्ती शुरू हो रही है. लोकसभा चुनाव के कारण यह भर्ती संभव नहीं हो पाई थी. लेकिन अब 19 जून से भर्ती प्रक्रिया की शुरुवात होगी.

Credit-Twitter

Maharashtra Police Recruitment 2024: महाराष्ट्र पुलिस विभाग में कल यानी 19 जून से 17 हजार पदों पर पुलिस भर्ती (Maharashtra Police Recruitment) शुरू हो रही है. लोकसभा चुनाव के कारण यह भर्ती संभव नहीं हो पाई थी. लेकिन अब 19 जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. महाराष्ट्र पुलिस बल में विभिन्न 17 हजार पदों के लिए 17 लाख 76 हजार 256 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैंड्समैन पद के लिए 41 पद उपलब्ध हैं और इसके लिए 32 हजार 26 लोगों ने आवेदन किया है.

जेल विभाग में कांस्टेबल के 1800 पदों के लिए 3 लाख 72 हजार 354 आवेदन मिले हैं. ड्राइवर पद के लिए 1686 पद उपलब्ध हैं और इसके लिए 1 लाख 98 हजार 300 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे ज्यादा पद और सबसे ज्यादा आवेदन पुलिस कांस्टेबल पद के लिए हैं. 9595 सीटों के लिए 8 लाख 22 हजार 984 आवेदन मिले हैं. रैपिड एक्शन फोर्स की 4 हजार 349 सीटों के लिए 3 लाख 50 हजार 592 आवेदन मिले हैं. ये भी पढ़े :Hit and-Run in Nagpur: नशे में धुत नाबालिग ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ाई कार, दो की मौत, सात घायल

रायगढ़ जिला-

रायगढ़ पुलिस बल में 422 रिक्तियों के लिए 31 हजार 63 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह प्रक्रिया लगातार 25 दिनों तक जारी रहेगी.

पुणे जिला-

पुणे में 202 पदों के लिए 21 हजार आवेदन आएं हैं. येरवडा जेल भी 513 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित होगी.

धाराशिव जिला-

धाराशिव जिले में 143 पदों पर भर्ती होनेवाली है. कांस्टेबल के 99 और ड्राइवर के 44 पदों पर भर्ती हो रही है. यहां ड्राइवर पद के लिए साढ़े चार हजार आवेदन आएं हुए हैं. पुलिस कांस्टेबल पद के लिए साढ़े तीन हजार आवेदन आएं हैं.

कोल्हापुर जिला-

भर्ती प्रक्रिया कोल्हापुर के पुलिस परेड ग्राउंड में चलेगी. भर्ती प्रक्रिया 154 कांस्टेबल पदों और 59 पुलिस ड्राइवर पदों के लिए आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया 19 से 27 जून तक आयोजित की जाएगी. इसकी जानकारी कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने दी.

चंद्रपुर जिला-

चंद्रपु में 19 जून से पुलिस भर्ती का आयोजन किया गया था. कांस्टेबल और बैंडसन के पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया कुल 22 दिनों तक आयोजित की जाएगी.

 

Share Now

\