
मुंबई: पुलिस को सैफ अली खान पर हुए हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा हिस्सा बुधवार को बांद्रा झील के पास मिला. यह चाकू का वही हिस्सा है जो हमले के बाद गायब था. पुलिस ने इसे आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की निशानदेही पर बरामद किया. पुलिस के अनुसार, आरोपी शरीफुल इस्लाम ने हमले के बाद चाकू का तीसरा हिस्सा झील के पास फेंक दिया था. बुधवार शाम को पुलिस उसे घटनास्थल पर लेकर गई और उसकी निशानदेही पर यह महत्वपूर्ण सबूत बरामद किया.
16 जनवरी को बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले में इस्तेमाल 2.5 इंच लंबे चाकू का पहला हिस्सा जो सैफ के शरीर में घुसा हुआ था उनकी इमरजेंसी सर्जरी के दौरान निकाला गया. दूसरा हिस्सा पुलिस को बाद में मिला, और अब तीसरा हिस्सा बांद्रा झील के पास से बरामद हुआ है.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पुलिस ने वर्ली कोलीवाड़ा के एक सैलून से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं. जिसमें आरोपी शरीफुल इस्लाम घटना के सात घंटे बाद ही बाल कटवाने के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके अलावा, अधिकारियों ने पास के एक स्टूडियो को नोटिस जारी किया है और उसका डीवीआर जब्त कर लिया है, जिसमें इस्लाम के सैलून में प्रवेश करने और बाहर निकलने की फुटेज है.
हमलावर ने बताई सैफ के घर में घुसने की वजह
सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल फकीर मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. और इस वक्त मुंबई पुलिस की कस्टडी में है. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया है कि मां की बीमारी सैफ अली खान पर हमले का प्रमुख कारण बनी. उसने यह भी बताया कि उसे नहीं पता था कि जिस घर पर वो हमला बोल रहा है वो इतने बड़े फिल्म अभिनेता का था.