Pokhara Plane Crash VIDEO: पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश में 30 की मौत

नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की है कि अब तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

विमान (Photo Credits ANI)

काठमांडू, 15 जनवरी : नेपाल के कास्की जिले के पोखरा क्षेत्र में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. मुख्य जिला अधिकारी टेक बहादुर के.सी. ने पुष्टि की है कि अब तक 30 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, लोगों के जीवित होने की संभावना कम है, हम शवों को बाहर निकाल रहे हैं.

येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. दुर्घटनाग्रस्त विमान काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें :Pokhara Plane Crash VIDEO: पोखरा में 72 लोगों को ला रहा नेपाल का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में दुर्घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने आपात बैठक बुलाई है.

Share Now

\