PNB घोटाला: भगोड़े नीरव मोदी पर फिर चला सरकारी चाबुक, तोड़ा जा रहा है करोड़ों का आलीशान बंगला
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर चंपत होनेवाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सपने के महल को ध्वस्त किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार भगोड़े कारोबारी नीरव के अलीबाग स्थित करोड़ों के अवैध बंगले को गिराने का काम कर रही है.
मुंबई: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर चंपत होनेवाले हीरा कारोबारी नीरव मोदी के सपने के महल को ध्वस्त किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार भगोड़े कारोबारी नीरव के अलीबाग स्थित करोड़ों के अवैध बंगले को गिराने का काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी का अलीबाग स्थित यह बंगला करीब 20 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नीरव मोदी का बंगला गिराने में थोड़ा समय लग सकता है क्योकि यह एक बड़ा बंगला है. इसको ढहाने के लिए इंजीनियरों से भी सलाह ली गई है. बंगले को गिराने का काम नियंत्रित विस्फोटों के जरिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़े- Punjab National Bank scam: भारत लौटने से नीरव मोदी का इनकार, बताया जान को खतरा
मुंबई के करीब अलीबाग में जहां यह आलीशान बंगला बना हुआ है वह छुट्टियां मनाने के लिए बहुत लोकप्रिय है. इस बंगले को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग के मामले में कुर्क किया था. केंद्रीय एजेंसी ने यह संपत्ति रायगढ़ के कलेक्टर को सौंप दिया था. जिसके बाद कलेक्टर ने पिछले दिनों इस अवैध बंगले को गिराने का आदेश दिया.
गौरतलब हो कि पीएनबी के साथ की गई 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी वांछित हैं. उनकी समूह कंपनियां भी इस पूरे मामले में आरोपी हैं. एक अधिकारी के मुताबिक उनकी कंपनियों में फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड, राधेशिर ज्वैलरी कंपनी प्रा लि और रिथिम हाउस प्रा. लि. शामिल हैं.
यह घोटाला साल 2011 से 2017 के बीच किया गया है. जिसमें अवैध रूप से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिग (एलओयूज) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसीज) जारी कराए गए थे. हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत नीरव की 147 करोड़ रुपये की संपत्तियों की कुर्की की थी. नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी के जांच के घेरे में हैं.