राहुल गांधी का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री कार्यालय अब ‘प्रचार मंत्री का ऑफिस’ बन गया है
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) अब‘‘प्रचार मंत्री का ऑफिस’’ बन गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) अब‘‘प्रचार मंत्री का ऑफिस’’ बन गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी पारा गरमा गया है. इस बीच देखा जा रहा है कि देश की दो पार्टी के नेता पीएम मोदी और राहुल गांधी की बीच जुबानी जंग कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस "सांस्कृतिक साम्राज्यवाद" में विश्वास नहीं करती और इसका मानना है कि देश के किसी एक हिस्से को दूसरे हिस्सों पर शासन नहीं करना चाहिए क्योंकि हर राज्य की अपनी सांस्कृतिक अभिव्यक्ति होती है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर साधा निशाना, कहा- सच को कुचला नहीं जा सकता
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए लगातार रैली करने के साथ लोगों से मुलाकत कर रहे हैं. राहुल गांधी जहां पूरे देश में पार्टी की जीत को लेकर रैलियां कर रहें है, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पिछले तीन से उत्तर प्रदेश में डेरा डाली हुई है. इस दौरान वे सभी वर्ग के लोगों के साथ मुलाकात कर रहीं हैं.