PM Modi Twitter Account: पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक तो लोगों को सताने लगी अपने डेटा की चिंता, ऐसी आई प्रतिक्रियाएं
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में कुछ देर के लिए हैकर्स ने सेंध लगा दी. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से 12 दिसंबर की सुबह 2.11 बजे एक स्‍पैम ट्वीट किया गया. ट्वीट में कहा गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी स्‍वीकार्यता दे दी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 BTC खरीदे हैं और देश के सभी नागरिकों में बांट रही है. जल्‍दी करें india...... भविष्‍य आज आया है!' Most Tweeted Hashtags 2021: कोविड-19 और किसान आंदोलन के हैशटैग पर हुए सबसे ज्यादा ट्वीट, जानें किसे मिला सबसे ज्यादा Like.

हालांकि इस ट्वीट दो मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया. इसके बाद फिर 2 बजकर 14 मिनट पर दूसरा ट्वीट किया गया, जो बिल्कुल पहले ट्वीट की तरह ही था. कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया. इस बीच सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गया.

PMO का बयान

पीएम मोदी का ट्वीटर हैंडल हैक होना सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय है. ट्विटर पर बड़ी संख्या में लोग इस पर बात कर रहे हैं. यूजर्स ट्वीट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर हैरानी जता रहे हैं. कई लोगों ने ये सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल हैक हो सकता है तो यह गंभीर खतरा है.

यूजर्स ने उठाए सवाल

किसी ने लिए मजे

यकीन नहीं हो रहा

ये हंसी का विषय

डेटा सिक्योरिटी की चिंता

प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के हैक होने को लेकर पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी, जिसे तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है और मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है. अकाउंट से छेड़छाड़ की गई छोटी सी अवधि में साझा किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए.'

बता दें की भारत सरकार ने अभी तक किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की है. हालांकि सरकार इस शीतकालीन सत्र में डिजिटल करेंसी बिल पेश करने वाली है.