लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Elections 2019) की सियासी लड़ाई अब धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर पहुंच चूका है. एक दूसरे को हराने के लिए राहुल-मोदी और अखिलेश-मायावती ने रैलियों का दौर शुरू कर दिया है. इसी बीच पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए हिन्दू आतंकवाद (HIndu terror) का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया है, पीएम मोदी ने कहा कि शांतिप्रिय हिन्दुओं पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाने कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है.
पीएम मोदी (PM Modi)ने कहा कि भारत सरकार में जब सुशील कुमार शिंदे मंत्री थे. उस दौरान तो उन्होंने इसी महाराष्ट्र की धरती से हिंदू आतंकवाद की चर्चा की थी. कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद शब्द का प्रयोग किया.... उसने शांतिप्रिय हिन्दुओं पर आतंकवादी होने का ठप्पा लगाया... क्या हिन्दू आतंकवाद की एक भी घटना हुई है?. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हिन्दुओं का अपमान किया... जनता ने इस चुनाव में उसे दंडित करने का निर्णय लिया है.. इसलिए वह बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारने में डर रही है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: वर्धा में गरजे पीएम मोदी, कहा- शरद पवार को हवा का रुख पता है, इसलिए नहीं उतरे मैदान में
कांग्रेस ने हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया है, कांग्रेस ने हमारी 5000 साल पुरानी परंपरा के खिलाफ शब्द कहे हैं. प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही एनसीपी पर भी टिप्पणी की. मोदी ने पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट हवाई हमले को लेकर कांग्रेस तथा एनसीपी पर सैनिकों के साहस पर सवाल उठाने और उनका अपमान करने का आरोप भी लगाया. ( भाषा इनपुट )