PM मोदी ने की 'आयुष्मान भारत' योजना की शुरुआत, मिलेगा इस हेल्थ स्कीम से 50 करोड़ लोगों को लाभ
धानमंत्री नरेंद्र आज अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में है. इस दौरे उन्होंने देश की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ किया. इस स्कीम को शुरू किये जाने के बाद देश के करीब 11 करोड़ गरीब नागरिकों को इस योजने के ताहत पांच लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा
रांची: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर झारखंड की राजधानी रांची में है. इस दौरान उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का शुभारंभ किया. इस स्कीम को शुरू किये जाने के बाद देश के 10.74 करोड़ गरीब परिवार के साथ कुल 50 करोड़ देशवासियों को इसका लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने इस योजना को शुभारम्भ करने के दौरान कहा कि इस योजना के शुरू होने के बाद देश के गरीब नागरिक को बीमार होने के बाद इलाज करवाने को लेकर किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. इस स्कीम के तहत बीमार होने पर वह 5 लाख रूपये तक के खर्च का इलाज अस्पताल में जाकर करवा सकता है.
इस योजना के शुभारंभ करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे देश के नागरिक को अस्पताल जाने की जरुरत ना पड़े. लेकिन यदि लोग अस्पताल जाते हैं तो उसने साथ दुनिया के सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना के तहत इसमें 5 लाख रुपये तक का खर्च शामिल है. जिसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरुरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है. अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उस बीमारी का भी खर्च इस योजना में शामिल है. यह भी पढ़े: PM मोदी आज झारखंड से करेंगे ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ, 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा फायदा
ऐसे उठायें लाभ-
यदि आप आयुष्मान भारत' योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा. इस पेज को खुलने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद नीचे दिख रहे कैप्चा लेटर्स को डालना होगा. कैप्चा लेटर्स डालने के बाद आपको एक Generate OTP बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल नं. पर एक मैसेज आएगा जिसे आपको OTP में डालकर Verify OTP पर क्लिक करना होगा. यह भी पढ़े: PM नरेन्द्र मोदी का ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आज दौरा, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
वहीं इस योजना को शुरू किये जाने के बाद कहा जा रहा है कि भारत सरकार इस महात्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को सुचारू रूप से चलने के लिए करीब 1 लाख पदों की भर्ती करने वाली है. स्वास्थ मंत्रालय के आकलन से मिली जानकारी के अनुसार अगले पांच साल में दो लाख पदों पर भर्तियां की जा सकती है. जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 लाख ''आयुष्मान मित्रों'' की भर्ती के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ एक समझौता किया है.