PM मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए जाने वाले खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला, नीरज चोपड़ा-पीवी सिंधु से हुई ये बात; Video
पीएम मोदी इस दौरान कई खिलाडियों से ऑनलाइन भी जुड़े, इनमें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, प्रियंका गोस्वामी शामिल हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से उनके अनुभव जाने और उनकी तैयारियों का अनुभव जाना.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए रवाना होने से पहले भारतीय दल से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बार भी हमारे खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे. देखें ये वीडियो. प्रधानमंत्री ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया. पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया.
पीएम मोदी इस दौरान कई खिलाडियों से ऑनलाइन भी जुड़े, इनमें नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, प्रियंका गोस्वामी शामिल हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से उनके अनुभव जाने और उनकी तैयारियों का अनुभव जाना.
PM मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के एक बड़े दल से मिलने के बाद 'एक्स' पर पोस्ट किया कि ओलंपिक के लिए पेरिस जा रहे हमारे दल से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. उनकी जीवन यात्रा और सफलता 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद बंधाती है.'