काठमांडू: आज पीएम नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय नेपाल दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को उन्होंने मुक्तिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. ज्ञात हो कि मोदी मुक्तिनाथ मंदिर में दर्शन करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं. आज वे पशुपतिनाथ मंदिर भी जाएंगे। शुक्रवार को मोदी ने जनकपुर मंदिर में मां सीता की पूजा की थी. साथ ही उन्होंने जनकपुर-अयोध्या बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 4 साल में मोदी का यह तीसरा नेपाल दौरा है. पिछले महीने ही नेपाल के प्रधानमंत्री अपने पहले विदेशी दौरे पर भारत आए थे.
बता दें कि नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, "बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है. यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है.
Prime Minister Narendra Modi at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/IVHVWOG96W
— ANI (@ANI) May 12, 2018
जानिए आखिर क्यों खास है मुक्तिधाम?
- नेपाल के मस्तांग जिले की थोरांग ला पहाड़ियों के बीच मुक्तिनाथ धाम 3,710 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
- मुक्तिनाथ धाम को सभी पापों का नाश करने वाला तीर्थ माना जाता है.
- यहां भगवान विष्णु को भी वृंदा के शाप से मुक्ति मिली थी.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offered prayers at #Nepal's Muktinath Temple. pic.twitter.com/ZwixAllkiW
— ANI (@ANI) May 12, 2018
#पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम-
सुबह 7.50- मुक्तिनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे.
10.35 बजे- पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे.
12 बजे नेपाली कांग्रेस के साथ बैठक.
12.25 बजे पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ बैठक.
12.50 बजे राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के नेताओं के साथ बैठक.
1.15 बजे नेपाल के पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव के साथ बैठक.
2.30 बजे भारतीय राजदूत की ओर से स्वागत.
3.15. औपचारिक स्वागत
4.15 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना.