आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी हुए सख्त, कहा- बेटा किसी का भी मनमानी नहीं चलेगी
बीजेपी के संसदीय दल के बैठक में बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सख्त हैं. बिना नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि किसी का भी बेटा हो, उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
नई दिल्ली: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली में संसदीय दल की बैठक चल रही है. यह बैठक संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में चल रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री दोनों सदनों के करीब 380 बीजेपी सांसदों के लिए एजेंडा तय कर सकते हैं. इस खास बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय द्वारा बैट से हमला किए जाने की निंदा की निंदा की है. उन्होंने पार्टी के नेताओं को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि पार्टी में किसी की मनमानी नहीं चलेगी.
हालांकि उन्होंने उनके बेटे का नाम नहीं लिया है. लेकिन साफ शब्दों में कहा है कि बेटा किसी का भी हो पार्टी में मनमानी नहीं चलेगी. पीएम मोदी ने पार्टी के उन लोगो के बारे में भी कहा कि जिन लोगों ने आकाश विजयवर्गीय को जेल से रिहा होने के बाद स्वागत किया है. उनके बारे में भी कहा है कि उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है. सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए. यह भी पढ़े: विधायक आकाश विजयवर्गीय को जमानत मिलने पर बीजेपी ने किया स्वागत, कांग्रेस ने इसे बताया “गुंडई का महिमामंडन”
इस बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और अन्य नेताओं ने संसद की लाइब्रेरी भवन में पहुंचे हुए हैं. जहां बीजेपी के नेताओं ने जेपी नड्डा की जोरदार स्वागत की.
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में पिछले हफ्ते एक जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम पर विवाद के बाद आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी विधायक ने शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट दिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. जिन्हें कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को जेल से रिहा किया गया.