PM Modi To Hold Virtual Summit With Sri Lankan PM on Sep 26: पीएम मोदी और श्रीलंका के PM महिंदा राजपक्षे 26 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, दोनों नेताओं ट्वीट कर कही ये बात
पीएम मोदी और श्रीलंका के पीएम महिंद्रा राजपक्षे ( फोटो क्रेडिट- ANI )

26 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 26 सितंबर को श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे. दरअसल भारत और श्रीलंका के दोनों नेता इस मीटिंग के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. वहीं, इस मीटिंग को लेकर श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 26 सितंबर को वर्चुअल समिट निर्धारित है. हम राजनीति, अर्थशास्त्र, रक्षा, पर्यटन और आपसी हित के अन्य क्षेत्रों से लेकर हमारे देशों के बीच बहुपक्षीय द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने की उम्मीद करते हैं.

वहीं, महिंदा राजपक्षे के ट्वीट पर भारत के पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि शुक्रिया महिंदा राजपक्षे, मैं भी हमारे द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक रूप से समीक्षा करने के लिए तत्पर हूं. हमें COVID के बाद के युग में अपने सहयोग को और बढ़ाने के तरीके तलाशने चाहिए. बता दें कि भारत और श्रीलंका हमेशा से करीबी दोस्त रहे हैं. दोनों देश की मित्रता में इस वार्ता के बाद मजबूती और भी बढ़ेगी.

PM का ट्वीट:-

बता दें कि महिंदा राजपक्षे ने इस साल जुलाई में संसदीय राजनीति में 50 वर्ष पूरे किए. वह 1970 में महज 24 साल की उम्र में सांसद निर्वाचित हुए थे. उसके बाद से वह दो बार राष्ट्रपति चुने गए और तीन बार प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए. महिंदा राजपक्षे नीत एसएलपीपी ने पांच अगस्त के आम चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए संसद में दो तिहाई बहुमत हासिल किया. इस बहुमत के आधार पर वह संविधान में संशोधन कर पाएगी जो शक्तिशाली राजपक्षे परिवार की सत्ता पर पकड़ को और मजबूत बनाएगा.