Pakistan: सिंध में फिर उठी अलग देश की मांग, पीएम मोदी समेत दुनियाभर के बड़े नेताओं की तस्वीरों के साथ लोगों ने किया प्रोटेस्ट
पाकिस्तान में मोदी का पोस्टर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

सिंध:- कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में सब कुछ ठीक नहीं है. एक तरफ पाकिस्तान में आर्थिक मंदी ने तांडव मचा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आबाद सिंध देश को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन जारी है. सिंध के लोग इसे पाकिस्तान से आजाद करने और सिन्धुदेश (Sindhudesh) बनाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सिंध (Sindh) में अलग देश की मांग उठने लगी है. जीएम सैयद की 117 वीं जयंती पर सिंध में बड़े पैमाने पर लोग सड़कों पर निकलें. इस दौरान दुनिया के सभी दिग्गज नेताओं (World Leaders) की तस्वीर लगी तख्तियों को लेकर एक रैली की. इन दिग्गज नेताओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी थी.

पाकिस्तान के इस सिंध में हुई इस रैली लोगों ने स्वतंत्रता समर्थक नारे लगाए और तख्तियां लिए, लोगों की मांग में विश्व नेताओं के हस्तक्षेप की मांग की. बता दें कि पाकिस्तान के सिंध ही नहीं बल्कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत बड़े पैमाने पर आंदोलन चल रहा है, जिसमें लोग पाकिस्तान से आज़ादी की मांग कर रहे हैं. इन सभी की मांग है कि इन्हें पाकिस्तान से अलग होकर एक अलग देश बनाया जाए.

देखें VIDEO:-

गौरतलब हो कि पाकिस्तान में बड़ी संख्या में बलूचिस्तान और सिंध को लोगों को गायब कर दिया है, इन लोगों को इसलिए गायब किया है कि इन्होने अलग बलूचिस्तान और सिंध की मांग किया था. पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चे अन्य देशों में निकाले जा रहे हैं. जहां के लोग पाकिस्तान पर शोषण का आरोप लगाते हुए एक अलग की मुल्क की मांग कर रहे हैं.