छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: शुक्रवार को PM मोदी करेंगे प्रचार अभियान की शुरुआत, राहुल गांधी भी जवाबी हमले को तैयार

राहुल गांधी के विपरीत पीएम मोदी को जिस तरह से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए वे नहीं उतरे हैं. लेकिन बताया जा रह है पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. और इसी दिन राहुल गांधी पीएम मोदी को जवाब देने के लिए राज्‍य में रैली और रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

रायपुर: देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. इन राज्यों में होने वाले चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिन रात एक कर लगातार रैली और रोड शो कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के विपरीत पीएम मोदी को जिस तरह से चुनाव मैदान में उतरना चाहिए वे नहीं उतरे हैं. लेकिन बताया जा रह है पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं. और इसी दिन राहुल गांधी पीएम मोदी को जवाब देने के लिए राज्‍य में रैली और रोड शो करेंगे.

राजनीतिक जानकारी की माने तो आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पांच राज्‍यों- मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना,राजस्‍थान, और मिजोरम में हो रहे विधानसभा चुनाव सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. इसको देखते हुए देश की दो बड़ी पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इन पांच राज्यों में होने वाले चुनाव बीजेपी के लिए जितना खास है कहीं उससे ज्यादा कांग्रेस लिए अहम समझा जा रहा है. ऐसा इसलिए कि यदि इन राज्यों में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत मिलाती है उसके लिए आगामी लोकसभा का चुनाव जीतने में उतना ही आसान होगा. वहीं देखने वाले बात होगी कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी और पीएम मोदी पहली बार शुक्रवार को 'आमने-सामने' होंगे. दोनों एक दुसरे के खिलाफ क्या बयान बाजी देतें है. यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: रमन सिंह को हराने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टरप्लान, बीजेपी के सबसे बड़े नेता की भतीजी को उतरा मैदान में 

सीएम के क्षेत्र से राहुल गांधी करेंगे रैली की शुरुआत

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान वे 5 रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी अपने रैली की शुरुआत राज्‍य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र राजनंदगांव से करेगें. सीएम के विधानसभा क्षेत्र से राहुल गांधी के रोड शो और रैली की शुरुआत करने को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी रैली और रोड शो के जरिए सीधे सीएम रमन सिंह पर हमला बोलना चाहतें है. चौकाने वाली बात है कि कांग्रेस पार्टी ने यहां से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्‍ला को मैदान में उतारा है..

पीएम मोदी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता में जोश भरने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. जिसके बाद वे जगदलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं पीएम मोदी की रैली शुक्रवार को खत्म होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी जगदलपुर में रैली करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कि की चार अन्‍य रैलियां कोंडागांव, चारमा , पखंजुर और दोंगागढ़ में होंगी. सोमवार 12 नवंबर को 18 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव से पहले दस नवंबर को चुनाव प्रचार की आखिरी तारीख है.

गुजरात की तरह प्रचार नहीं करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी के बारे में कहा जा रहा है कि जिस तरह से उन्होंने गुजरात विधानसभा के दौरान उन्होंने प्रचार किया था. देश में होने वाले पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव के लिए उस तरह से चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. गुजरात में पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने 30 रैलियों को संबोधित किया था. सूत्रों के मुताबिक चुनावी राज्‍यों में एक डिविजन में पीएम मोदी अधिकतम एक रैली कर सकते हैं. इस तरह से पीएम मोदी मध्‍य प्रदेश में 9 से 10, राजस्‍थान में 7 से 8, छत्‍तीसगढ़ के दूसरे चरण और तेलंगाना में 3 से 4 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं.

Share Now

\