Ramnagari Gets Train Superpower! पीएम मोदी देंगे नए साल का तोहफा! अयोध्या को मिलेंगी 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनें

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही, अयोध्या नगरी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है.

Ayodhya Gets 6 Vande Bharat and 2 Amrit Bharat Trains: अयोध्या नगरी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज-धजकर तैयार हो रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को होनी है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को तमाम सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी 30 दिसंबर को रामनगरी को हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं.

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही, अयोध्या नगरी को वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से एक अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से दरभंगा के लिए और दूसरी अमृत भारत ट्रेन मालदा टाउन से बेंगलुरु के लिए रवाना होगी. Ayodhya Railway Station: वर्ल्ड क्लास अयोध्या रेलवे स्टेशन 31 दिसंबर तक हो जाएगा तैयार! वीडियो में देखें इसकी गजब की भव्यता

वंदे भारत ट्रेनें अयोध्या से आनंद विहार, नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, नई दिल्ली से अमृतसर, कोयंबटूर से बेंगलुरु, मंगलौर से मडगांव और मुंबई से जलना के लिए रवाना होंगी. प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

अमृत भारत मार्ग

🔸अयोध्या-दरभंगा

🔸मालदा टाउन-बेंगलुरु

वंदे भारत मार्ग:

🔸अयोध्या-आनंद विहार

🔸नई दिल्ली-एसएमवीडी कटरा

🔸नई दिल्ली-अमृतसर

🔸कोयंबटूर-बेंगलुरु

🔸मंगलौर-मडगांव

🔸मुंबई-जालना

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के नए एयरपोर्ट के पास जनसभा भी करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें, 30 दिसंबर को पीएम मोदी का स्वागत अयोध्यावासियों द्वारा किया जाएगा. इसमें साधु-संत गणों का भी सहयोग होगा. पीएम मोदी का पुष्प वर्षा के साथ अभिनन्दन किया जायेगा. वहीं, स्वस्तिवाचन कर प्रधानमंत्री का अभिनन्दन होगा.

Share Now

\