CWG 2022 में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बोले PM मोदी- ‘दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर’
पीएम मोदी ने बुधवार को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल (CWG) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल हुए.
पीएम मोदी ने बुधवार को इंग्लैंड के शहर बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल (CWG) 2022 में भाग लेने जा रहे भारतीय दल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों के साथ-साथ उनके कोच भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेल को भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर बताया.
टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के दौरान भी खिलाड़ियों को किया था मोटिवेट
ज्ञात हो, पीएम मोदी इससे पहले टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक के दौरान भी खिलाड़ियों को मोटिवेट कर चुके हैं. पीएम मोदी ने तत्पर रहते हुए खेलों में हिस्सा लेने जाने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया और मनोबल भी बढ़ाया.
वहीं भारत के खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत का मान सम्मान भी बढ़ाया और तिरंगे की शान भी बढ़ाई. केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी ने IBA वूमन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप और थॉमस कप में भारत द्वारा पहली बार गोल्ड मेडल जीतने पर सभी खिलाड़ियों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाने का महत्वपूर्ण कार्य किया.
दुनिया में शायद ही किसी देश में प्रधानमंत्री वहां के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाते हो
दुनिया के शायद ही किसी देश में ऐसा होता हो जहां देश के प्रधानमंत्री वहां के खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाते हो, चाहे वे मेडल जीतकर लाए या न लाएं, टूर्नामेंट से पहले हो या बाद में पीएम मोदी ने सदा खेल और खिलाड़ियों को बढ़ाने का कार्य किया है.
‘टारगेट पोडियम लम्पिक स्कीम’ से खिलाड़ियों को मिल रही तमाम सुविधाएं
पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता कमान संभाली तब से ”टारगेट पोडियम लम्पिक स्कीम” के माध्यम से एलीट एथलीट्स को देश और दुनिया में ट्रेनिंग की सुविधाएं मिलीं, यहां तक कि ऑटो पॉकेट अलाउंस भी मिला. इसी क्रम में इस बार भी पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा लेने जाने से पहले एथलीटों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद किया. इस प्रकार संसद में मानसून सत्र होने के बावजूद भी पीएम मोदी ने अपना कीमती वक्त CWG-2022 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए किया.
CWG 2022 में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को PM मोदी से इन शब्दों में मिली प्रेरणा
पीएम मोदी ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 खिलाड़ियों से बातचीत से पहले अपनी और से कहे गए कुछ शब्दों में प्रेरणा देने का अहम कार्य किया. पीएम मोदी ने बताया आज 20 जुलाई है और खेल की दुनिया के लिए भी यह बड़ा महत्वपूर्ण दिवस है.
पीएम मोदी ने कहा, आप लोगों में से कुछ लोगों को जरूर यह पता होगा कि आज ”इंटरनेशनल चेस डे” है. यह भी बहुत दिलचस्प है कि 28 जुलाई को जिस दिन बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होंगे उसी दिन तमिलनाडु के महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी. यानि आने वाले 10-15 दिन भारत के खिलाड़ियों के पास अपना दम-खम दिखाने का, दुनिया पर छा जाने का एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर है.
जिनके पास कॉमनवेल्थ में खेलने का अनुभव, उनके लिए खुद को दोबारा आजमाने का मौका
आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने देश के प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आप में से अनेक एथलीट पहले भी स्पोर्ट्स की बड़ी प्रतियोगिताओं में देश को गौरव के क्षण दे चुके हैं. इस बार भी आप सभी खिलाड़ी और आपको कोच उत्साह और जोश से भरे हुए हैं. जिनके पास पहले कॉमनवेल्थ में खेलने का अनुभव है उनके लिए खुद को दोबारा आजमाने का मौका है.
उन्होंने यह भी कहा कि जो 65 से ज्यादा एथलीट पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वो भी अपनी जबरदस्त छाप छोड़ेंगे. आप लोगों को क्या करना है, कैसे खेलना है, इसके आप एक्सपर्ट हैं. यह भी पढ़ें :India Post GDS Result 2022: इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी, यहां देखे नतीजे
खेलों का बजट दोगुना नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा किया
आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, मैं बस यही कहूंगा कि जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी टेंशन के खेलिएगा. आज का ये समय भारतीय खेलों के इतिहास का एक तरह से सबसे महत्वपूर्ण कालखंड है. आज आप जैसे खिलाड़ियों का हौसला भी बुलंद है, ट्रेनिंग भी बेहतर हो रही है और खेल के प्रति देश में माहौल भी जबरदस्त है.
आप सभी नए शिखर चढ़ रहे हैं, नए शिखर गढ़ रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने खेलों का बजट दोगुना नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा किया है जो खिलाड़ियों के लिए एक बहुत बड़ी बात है.
लक्ष्य वही- तिरंगे को लहराता देखना
पीएम मोदी ने कहा, जो पहली बार बड़े अंतरराष्ट्रीय मैदान पर उतर रहे हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मैदान बदला है, आपका मिजाज नहीं, आपकी जिद नहीं.