VIDEO: जी-20 समिट से पहले गर्मजोशी से मिले मोदी और शिंजो आबे, जापानी पीएम बोले- अगली बार हैं मेरी बारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह जापान के ओसाका पहुंचे, जहां वे शुक्रवार और शनिवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से कुटनीतिक संबधों को और प्रगाढ़ करने के लिए द्विपक्षीय बैठक की. इससे पहले पीएम मोदी और उनके समकक्ष ने एक दूसरे को गर्मजोशी के साथ गले लगाया.
टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार सुबह जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) पहुंचे, जहां वे शुक्रवार और शनिवार को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होंगे. सम्मेलन से पहले पीएम मोदी ने आज सुबह जापान के प्रधानमंत्री शिन्जो आबे (Shinzo Abe) से कुटनीतिक संबधों को और प्रगाढ़ करने के लिए द्विपक्षीय बैठक की. इससे पहले पीएम मोदी और उनके समकक्ष ने एक दूसरे को गर्मजोशी के साथ गले लगाया.
पीएम मोदी का यह छठा जी-20 शिखर सम्मेलन है. इसके इतर हुई मोदी और शिंजो आबे के बीच उच्चस्तरीय बैठक के दौरान जापानी पीएम ने कहा की एक बार फिर चुनावों में भारी जीत के लिए आपको हार्दिक बधाई. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार भारत आने की मेरी बारी है और मैं अपने भारत दौरे का इंतजार कर रहा हूं.
वहीं पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के मुबारक बाद के लिए धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वह भारत के पहले दोस्त है जिन्होंने फोन पर मुझे सबसे पहले जीत की बढाई दी थी. उन्होंने कहा कि मैं आपका और जापान सरकार के गर्मजोशी से स्वागत के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये यहां पहुंचने पर जापान में भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा, “जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ओसाका पहुंचा. शानदार स्वागत के लिये भारतीय समुदाय का शुक्रगुजार हूं.”
गौरतलब हो कि जी-20 शिखर सम्मेलन के एजेंडे के प्रमुख विषयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से जुड़े मुद्दे, आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान शामिल है। शिखर सम्मेलन के चार सत्रों के दौरान मुक्त व्यापार और आर्थिक विकास, वैश्विक अर्थव्यवस्था और कराधान, वित्त और डिजिटल अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी.