
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की दोस्ती की झलक एक बार फिर दुनिया को देखने को मिली है. पीएम मोदी ने सोमवार को ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर अपनी धमाकेदार एंट्री की और दो पोस्ट शेयर किए. यह वही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने खुद लॉन्च किया था और अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं. ट्रुथ सोशल पर पीएम मोदी जो अपना पोस्ट किया है उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी गहरी दोस्ती दिख रही है.
PM मोदी ने तुलसी गबार्ड को भेंट किया महाकुंभ का गंगाजल, रिटर्न में मिली तुलसी की माला; Video.
पीएम मोदी ने ट्रुथ सोशल पर अपने पहले पोस्ट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा, "ट्रुथ सोशल पर आकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं! यहां सभी जोशीले विचारों से जुड़ने और सार्थक चर्चाएं करने के लिए उत्सुक हूं."
देखें पीएम मोदी का पहला पोस्ट
दूसरे पोस्ट में लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट की चर्चा
अपने दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने अपने हालिया लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट का लिंक साझा किया. यह पॉडकास्ट काफी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अपनी जीवन यात्रा, भारत की सांस्कृतिक दृष्टि और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार रखे. दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद इस पॉडकास्ट को अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर शेयर किया था.
पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?
लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने "हाउडी मोदी" कार्यक्रम को याद किया, जब उन्होंने ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में हजारों लोगों को संबोधित किया था. मोदी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप बिना किसी सुरक्षा हिचकिचाहट के उनके साथ भीड़ में चले गए थे, जिससे उनकी सुरक्षा टीम तक चौंक गई थी. उन्होंने कहा, "अमेरिका जैसे देश में राष्ट्रपति का इतनी भीड़ में जाना असंभव सा होता है, लेकिन ट्रंप ने बिना एक पल की हिचकिचाहट के यह कदम उठाया. यह मेरे लिए दिल को छू लेने वाला पल था."
क्या है ट्रुथ सोशल?
ट्रुथ सोशल एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे डोनाल्ड ट्रंप की Trump Media & Technology Group (TMTG) ने 2022 में लॉन्च किया था. इसे बिग टेक कंपनियों की सेंसरशिप से बचने के लिए एक वैकल्पिक मंच के रूप में बनाया गया था. ट्रंप के अनुसार, यह मंच लोगों को बिना किसी रोक-टोक के विचार साझा करने की स्वतंत्रता देता है.