पीएम मोदी ने लाल किले से देश के सामने रखा अपना विजन, पढ़ें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को आजादी दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार के अब तक के कामकाज और विजन का उल्लेख किया.

पीएम मोदी (File Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया है. उन्होंने लगातार छठीं बार बतौर प्रधानमंत्री ध्वजारोहण किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को आजादी दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार के अब तक के कामकाज और विजन का उल्लेख किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और धारा 370 पर राजनीति करने के लिए विपक्ष को जमकर कोसा है. आइए आपको बताते हैं प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-

गौरतलब हो कि सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा तथा तीन रंगों वाला साफा पहने पीएम मोदी जब समारोह स्थल पर पहुंचे तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया. इससे पहले लाल किले में ध्वजारोहण करने से पहले पीएम मोदी राजघाट गए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Share Now

\