नई दिल्ली: वार्षिक शिखर वार्ता में भाग लेने के लिए जापान के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन लाल खुराना के निधन पर दुख जताया है. पूर्व सीएम खुराना के निधन पर उन्होंने शोक जताते हुए कहा की कठिन परिश्रम और जनप्रिय प्रशासक हमेशा याद रहेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि खुराना के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए बहुत काम किया है. वह कठिन परिश्रम और जनप्रिय प्रशासक रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, "दिल्ली में बीजेपी को मजबूत बनाने में मदन लाल खुराना जी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.'
Anguished by the passing away of Shri Madan Lal Khurana Ji. He worked tirelessly for the progress of Delhi, particularly towards ensuring better infrastructure. He distinguished himself as a hardworking and people-friendly administrator, both in the Delhi government and Centre.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2018
दिग्गज बीजेपी नेता का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. खुराना के परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके एक बेटे का पिछले महीने निधन हो गया था.
Shri Madan Lal Khurana Ji will always be remembered for the manner in which he strengthened the BJP in Delhi. He made unwavering efforts towards serving the post-partition refugees in Delhi. My thoughts and solidarity with his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2018
बीजेपी के वरिष्ठ नेता खुराना 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे. उन्हें 2004 में राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया था. खुराना के परिवार के मुताबिक उन्होंने अपने कीर्ति नगर स्थित आवास में रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें छाती में संक्रमण था और पिछले कुछ दिनों से बुखार भी था. शनिवार सुबह से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
मदन लाल खुराना को पांच साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से वह बीमार चल रहे थे. परिवार ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने खुराना के निधन पर शोक जताया.