नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) देश की जनता को मंगलवार की रात 8 बजे संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कोरोना वायरस को लेकर 20 लाख करोड़ रुपए की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘ कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. पीएम मोदी के इस आर्थिक पैकेज की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाया है.
भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज का ऐलान कोरोना महामारी को लेकर जरूर किया गया. इस पैकेज की घोषणा देरी से हुआ है. जबकि इस आर्थिक पैकेज की घोषणा पहले ही कर देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि इसमें मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई के लिए क्या है. कल वित्त मंत्री इसके बारे में जानकारी देंगी, उसके बाद ही यह साफ होगा कि किस सेक्टर को क्या मिला. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें देश की जनता
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान:
Financial package should have been announced earlier. It is not clear what is in the package for laborers, farmers, traders, and MSMEs. Tomorrow Finance Minister will clarify it then only it will be clear which sector is getting what: Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel pic.twitter.com/VPTTFum9jA
— ANI (@ANI) May 12, 2020
वहीं भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी पीएम मोदी के इस घोषणा पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘’पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है. एक संख्या है 20 लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है.’’
-@PMOIndia ‘s speech can be summed up in one word - HEADLINE HUNTING. A NUMBER -20 LAKH CRORES. NO DETAILS.
— Manish Tewari (@ManishTewari) May 12, 2020
बता दें कि पीएम मोदी कोरोना महामारी को लेकर देश की जनता को करीब 33 मिनट तक संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को लेकर कई मुद्दों पर बात करते हुए आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, इस 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज से देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. इससे 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. पीएम मोदी के जिस आर्थिक पैकेज का बीजेपी के नेताओं के साथ केंदीय मंत्रियों ने स्वागत किया है. (इनपुट भाषा)