पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने उठाया सवाल, कहा- इसकी घोषणा पहले ही करनी चाहिए थी
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Photo Credit ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) देश की जनता को मंगलवार की रात 8 बजे संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के महत्व को रेखांकित करते हुए कोरोना वायरस को लेकर 20 लाख करोड़ रुपए की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘ कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं. ये आर्थिक पैकेज, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा. पीएम मोदी के इस आर्थिक पैकेज की घोषणा पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल उठाया है.

भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आर्थिक पैकेज का ऐलान कोरोना महामारी को लेकर जरूर किया गया. इस पैकेज की घोषणा देरी से हुआ है. जबकि इस आर्थिक पैकेज की घोषणा पहले ही कर देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं है कि इसमें मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और एमएसएमई के लिए क्या है. कल वित्त मंत्री इसके बारे में जानकारी देंगी, उसके बाद ही यह साफ होगा कि किस सेक्टर को क्या मिला. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान, कहा- लोकल के लिए वोकल बनें देश की जनता

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान:

वहीं भूपेश बघेल के साथ ही कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी पीएम मोदी के इस घोषणा पर सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि  ‘’पीएम मोदी के भाषण को एक लाइन में समेटा जाए तो ये- हेडलाइन हंटिंग है. एक संख्या है  20 लाख करोड़, कोई ब्योरा नहीं है.’’

 

बता दें कि पीएम मोदी कोरोना महामारी को लेकर देश की जनता को करीब 33 मिनट तक संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कोरोना वायरस महामारी को लेकर कई मुद्दों पर बात करते हुए आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, इस 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज से देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा. इससे 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. पीएम मोदी के जिस आर्थिक पैकेज का बीजेपी के नेताओं के साथ केंदीय मंत्रियों ने स्वागत किया है. (इनपुट भाषा)