Harda Factory Blast: हरदा फैक्ट्री हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का किया ऐलान

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और अग्निकांड में अब तक 9 लोगों की जान गई है. वहीं 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हरदा जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए पीड़ित और घायल परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

Harda Blast (Photo Credits ANI and FB)

Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट और अग्निकांड में अब तक 9 लोगों की जान गई है. वहीं 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हरदा जिले में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने दुख जताते हुए पीड़ित और घायल परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. यह भी पढ़े: ry Blast: हरदा फैक्ट्री हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतक पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का किया ऐलान2024/02/06

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोशल मीडिया  ‘एक्स’ पर किये गए पोस्ट  में पीएम मोदी ने इस हादसे में जान गंवाने वाले के प्रति दुख शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. PM मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रहा है. वहीं आगे लिखा गयाकि  प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख:

 जांच के लिए गठित की कमेटी:

एमपी सरकार ने हादसे के बाद राज्य के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित की है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव दिलीप कापसे ने जांच समिति गठित किए जाने के आदेश जारी किये हैं.इसमें कहा गया है कि बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में अग्निकांड के आपदा प्रबंधन की समीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया है.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\