Dubai Expo 2020 में इंडिया पवेलियन का शुभारंभ, PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक
पीएम मोदी (Photo: ANI)

UAE में दुबई एक्सपो 2020 (Dubai Expo 2020) शुरू हो गया है. इसके साथ ही यहां इंडिया पवेलियन भी लांच किया गया. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज दुबई में इंडिया पवेलियन का उदघाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुबई में हो रहे एक्सपो 2020 में इंडिया पवेलियन के शुभारंभ के मौके पर दुनिया को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, "भारत इस एक्सपो में सबसे बड़े पवेलियनों में से एक के साथ भाग ले रहा है. मुझे विश्वास है कि यह एक्सपो यूएई और दुबई के साथ हमारे गहरे तथा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगा." PM Modi Fake Viral Pic: एक पेपर कटिंग पर पीएम मोदी की एडिट की गई तस्वीर हो रही है वायरल, 'द न्यू यॉर्क टाइम्स' ने ट्वीट कर दी सफाई.

दुबई एक्सपो 2020 में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि यह भारत-यूएई की बढ़ती दोस्ती का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का पवेलियन सबसे बड़े पवेलियन में शामिल है. आज भारत एक अवसरों का देश है. भारत और यूएई के साझा हित हैं.

पीएम मोदी ने बताया एतिहासिक 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत अपनी जीवंतता और विविधता के लिए प्रसिद्ध है. हमारे पास विभिन्न संस्कृतियां, भाषाएं, व्यंजन, कला, संगीत और नृत्य हैं. यह विविधता हमारे पवेलियन में झलकती है.

पीएम मोदी ने कहा, पिछले 7 सालों में भारत सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं. हम इस ट्रेंड को जारी रखने के लिए और अधिक प्रयास करते रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, हम सभी को भारतीय पवेलियन का दौरा करने और न्यू इंडिया में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं.

दुबई में भारतीय पवेलियन के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, भारत और यूएई के संबंध सिंधु घाटी सभ्यता से वर्तमान समय तक ट्रेस किए जा सकते हैं. एक्सपो में हमारी बड़ी उपस्थिति का एक कारण यूएई के साथ हमारी विशेष साझेदारी है.