नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. चीन, इटली, ईरान, अमेरिका आदि देशों के साथ ही भारत में भी तेजी के साथ कोरोना के मामले पाए जा रहे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 9 लोगों की मौत के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है. हालांकि भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर हर संभव कदम उठा रही है. इस महामारी को रोकथाम के लिए कोई सबसे ज्यादा जागरूक लोगों को कर रहा है तो वह पीएम मोदी (PM Modi) है. उन्होंने पिछले हफ्ते 19 मार्च को इस महामारी के फैलने से रोकथाम के लिए देश की जनता को संबोधित किया था. वहीं आज रात 8 बजे यानी अब से कुछ ही समय बाद एक बार फिर से राष्ट्र के नाम कोरोना को लेकर संबोधित करने वाले हैं. ऐसे में आप प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनना चाहते हैं तो आप डीडी न्यूज (DD News) के लाइव स्ट्रिंग (Live Streaming) पर या फिर डीडी न्यूज पर जाकर लाइव देख सकते है.
इस महामारी से वे देश की जनता से बात करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की तरफ से सुबह करीब 11 बजे एक ट्वीट किया गया. जिसमें उनकी तरफ से लिखा गया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा.आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा. उनका यह ट्वीट हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया गया है. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के चलते कोलकाता की सूनसान सड़के देख अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, कहा- यकीन कर पाना मुश्किल है
डीडी न्यूज पर यहां देखें लाइव
बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी इस महामारी को फैलने से रोकने को लेकर 19 मार्च को देश की जनता से बात करते हुए कहा था कि लोग 22 मार्च (रविवार) को महामारी से लड़ने को लेकर सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे से अपने घरों से ना निकलकर जनता कर्फ्यू का पालन करे और शाम को 5 बजे अपने- अपने बालकनी या फिर बाहर निकलकर कोरोना के रोकथाम के लिए अपनी सेवा देने वाले कर्मवीरो को हौसला बढ़ाने के लिए ताली, घंटी और शंख बजाए. हालांकि देश की जनता ने उनके इस अपील को मानी और पूरे देश अपने घरों में ही कैद रहे.